Bahanaga train accident:ओडिशा के बालासोर में दिल दहला देने वाली भीषण ट्रेन दुर्घटना ने कई दर्जन जानें ले ली हैं। हादसा इतना भीषण था कि ट्रेन की बोगियां पूरी तरह से पलट गईं।

हादसा में कम से कम 300 घायल हुए हैं। 50 लोगों की मौत हुई है।

हादसे के बाद हर ओर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले मदद की पहल की। अंधेरा होने के बावजूद मोबाइल टार्च की रोशनी में लोगों को निकालने लगे।

सूचना पर मौके पर रेस्क्यू टीमें भी पहुंच गई। एनडीआरएफ, ओडिशा फायर सर्विसेस, ओडिशा डिसास्टर रैपिड रिस्पांस फोर्स (ODRAF) आदि पहुंच गई

ट्रेन हादसे में घायल हुए 132 यात्रियों को गोपालपुर के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि 47 घायलों को बालासोर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। अन्य घायलों को भी दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

रेलवे ने मृतक के परिजन को दस-दस लाख रुपये मुआवजा की घोषणा की है। जबकि गंभीर रूप से घायल या विकलांग हुए यात्रियों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा का ऐलान किया गया है। मामली घायल को पचास हजार रुपये दिया जाएगा।

एनडीआरएफ, ओडिशा फायर एंड डिसास्टर सहित अन्य रेस्क्यू टीमों के 100 से अधिक लोग राहत कार्य में जुटे हुए हैं और लोगों को तलाश कर बाहर निकाल रहे हैं।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपनी मंत्री प्रमिला मलिक को मौका पर सहायता के लिए भेजा है। जबकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके थे।

रेस्क्यू टीम ने बताया कि 60 एंबुलेंस घायलों की सहायता के लिए लगाया गया है। ओडिशा फायर सर्विसेज के प्रमुख सुधांशु सारंगी रेस्क्यू की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

सुधांशु सारंगी ने बताया कि बालासोर और उसके आसपास के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है।

देर रात तक घटनास्थल से अस्पतालों तक घायलों को पहुंचाने का सिलसिला जारी था। घायलों को बालासोर सहित आसपास के जिलों के अस्पतालों व मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जा रहा है।

रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि कोलकाता से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस बेंगलुरु से कोलकाता जा रही दूसरी ट्रेन के पटरी से उतरे डिब्बों से जा टकराई। इसके बाद एक मालगाड़ी भी टकरा गई। दो ट्रेनें 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और 12864 यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस है। कोरोमंडल एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए, जबकि दो अन्य ट्रेन पटरी से उतर गई। तीसरी एक मालगाड़ी भी टकराई है। ओडिशा के चीफ़ सैक्रेटरी प्रदीप जेना ने बताया कि शालीमार हावड़ा के पास से चेन्नई जानी वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस के क़रीब 10 डिब्बे बालासोर के पास पटरी से उतर गए। ये गाड़ी दूसरी पटरी पर यशवंतपुर से हावड़ा जा रही ट्रेन से टकरा गए। इस कारण यशवंतपुर-हावड़ा ट्रेन के कुछ डिब्बे भी पटरी से उतर गए। पटरी से उतरने के बाद ट्रेन के कुछ डिब्बे पास की एक मालगाड़ी से टकरा गए।

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.