जर्मन कार मैन्युफैक्चरर बीएमडब्ल्यू ने इस साल अपनी तीसरी कार बाजार में उतारने का फैसला कर लिया है. ये कंपनी की एसयूवी X3 का नया वेरिएंट M40i है. कंपनी ने इस कार की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है और मई में इसे बाजार में उतार दिया जाएगा.
यदि आप भी इस कार को लेने का प्लान बना रहे हैं तो बीएमडब्ल्यू की डीलरशिप पर आसानी से केवल 5 लाख रुपये में इसे बुक करवा सकते हैं. इससे पहले मर्सिडीज और ऑडी ने अपनी एसयूवी को बाजार में उतारा था, जिसके बाद माना जा रहा था कि बीएमडब्ल्यू भी जल्द ही अपनी एसयूवी में बदलाव करेगी.
BMW X3 M40i में कंपनी ने 6 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है. ये इंजन 3.0 लीटर का होगा और 335 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा. कार में 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. कार केवल 4.9 सेकेंड में 100 किमी. प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है. वहीं इसकी टॉप स्पीड की बात की जाए तो ये 250 किमी. प्रति घंटे तक जाती है.
चार वेरिएंट
BMW X3 M40i के चार वेरिएंट कंपनी ने ऑफर किए हैं. इनमें एम सस्पेंशन, एम स्पोर्ट डिफरेंशियल, एम स्पोर्ट ब्रेक्स और एक्स ड्राइव ऑल व्हील शामिल है. इसके साथ ही आप अपने टेस्ट के हिसाब से इसमें 20 इंच के अलॉय व्हील मॉडल को भी सलेक्ट कर सकते हैं.
शानदार लुक और फीर्स
कार को काफी बोल्ड लुक में पेश किया गया है. कार में नए फ्रंट और रियर बंपर दिए गए हैं जो काफी मस्कुलाइन हैं. इसी के साथ बड़े एयर वेंट्स, किडनी ग्रिल और ओआरवीएम का नया डिजाइन इसे शानदार लुक देता है. कार में डुअल एग्जॉस्ट दिया गया है. साथ ही 19 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. कार को दो कलर ऑप्शन ब्लैक सफायर और ब्रुकलिन ग्रे में ऑफर किया गया है.
कार के इंटीरियर को भी पूरी तरह से बदला गया है. इसमें सेंसटेक ब्लैक थीम दी गई है. साथ ही कार्बन फाइबर ट्रिम्स से इसे लोड किया गया है. इस नए मॉडल में आपको 12.3 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हॉरिजॉन्टल एसी वेंट्स और 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है.