Site icon Infomist

Athiya Shetty: क्या स्ट्रिप क्लब में गए थे अथिया शेट्टी और केएल राहुल? वायरल वीडियो पर भड़कीं एक्ट्रेस, जानें पूरा मामला

Athiya Shetty On Viral सुनील शेट्टी की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी भी अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं.

बीते दिन एक वीडियो को लेकर उन्हें और उनके पति यानी भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अथिया भड़की हुई नजर आईं हैं.

अथिया और केएल राहुल इन दिनों लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ, जो कि केएल राहुल और अथिया का बताया गया. वीडियो में क्लब की झलक देखने को मिल रही थी. वहीं सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया गया कि दोनों लंदन में स्ट्रिप क्लब में गए. सोशल मीडिया यूजर्स के इस दावे के बाद दोनों चर्चा में आ गए. लोग उन्हें स्ट्रिप क्लब जाने के लिए ट्रोल करने लगे. वहीं अब इन सबपर अथिया ने सफाई दी है.

कई बार खुद के लिए बोलना जरूरी होता है- अथिया

शनिवार को अथिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, ‘आमतौर पर मैं चुप रहना और चीजों पर रिएक्ट ना करना पसंद करती हूं, लेकिन कई बार खुद के लिए बोलना जरूरी होता है.’

आगे वायरल वीडियो पर सफाई देते हए अथिया ने कहा कि वो, राहुल और उनके दोस्त एक रेगुलर पार्टी में गए थे, जैसा कि सबलोग जाते हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘संदर्भ के बाहर चीजों को ले जाना बंद कीजिए और कुछ भी कहने से पहले तथ्य जरूर चेक कीजिए. शांति और प्यार.’ बहरहाल, शादी के बाद से अथिया और राहुल सुर्खियों में छाए रहते हैं. बता दें, कुछ समय तक डेट करने के बाद दोनों ने जनवरी 2023 में शादी की थी.

अथिया ने इन फिल्मों में किया है काम

अगर बात अथिया के फिल्मी करियर की करें तो उन्होंने साल 2015 में फिल्म हीरो से करियर शुरू किया था, जिसके बाद उन्होंने मुबारकां और नवाबजादे जैसी फिल्मों में काम किया है.

Exit mobile version