Site icon Infomist

Agniveer Recruitment in Dharamshala:धर्मशाला में अग्निवीर भर्ती में धांधली से जुड़े अंतरराज्यीय तार, राजस्थान से एक गिरफ्तार

धर्मशाला में सेना की अग्निवीर भर्ती (Agniveer Recruitment in Dharamshala) के दौरान अभ्यर्थियों के मेडिकल रिकॉर्ड को लेकर बड़ी धांधली सामने आई है। इस मामले में कांगड़ा पुलिस ने पठानकोट (Pathankot) निवासी एक व्यक्ति को धारा 420 के तहत गिरफ्तार किया है।

कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने सोमवार को बताया कि कि पुलिस की टीम एक हफ्ते के करीब राजस्थान व पंजाब अन्य के क्षेत्रों में एक्टिवेट रही। गिरफ्तार व्यक्ति को धर्मशाला लाया गया है।

पंजाब में भी किया था हेर-फेर

इस मामले में अभी तक की जांच में यह निकालकर सामने आया है कि वर्ष 2022 में पंजाब में जो अग्निवीर की भर्ती हुई थी, उसमें भी इस ग्रुप ने मेडिकल डॉक्यूमेंट (Medical Document) में भी छेड़छाड़ की थी। पुलिस को जो साक्ष्य मिले है उसमें धर्मशाला में चल रही सेना भर्ती के दौरान जो युवक भर्ती के लिए अपीयर हुए हैं, उनके मेडिकल एग्जामिनेशन को लेकर भी इनकी संलिप्तता पाई गई है। उन्होंने कहा यह एक अंतरराज्यीय ग्रुप है। इसमें पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, यूपी और हिमाचल प्रदेश से इस ग्रुप के तार जुड़े हुए हैं।

कुछ अकादमियां भी शक के दायरे में

एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस मामले में कुछ अकादमी भी शक के दायरे में हैं, जिनके बारे में जांच की जानी अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पैसे के लेन-देन को लेकर एक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और एक यूपीआई ट्रांजैक्शन को पुलिस ने ट्रेस किया है। अभी तक कितने रुपये की ट्रांजैक्शन हो चुके हैं, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस ग्रुप में अभी और कितने लोग संलिप्त है, इसकी जांच होनी बाकी है। पंजाब के जालंधर, जम्मू-कश्मीर और इंदौर में हुए सेना भर्ती का रिकॉर्ड पुलिस के पास है। पंजाब के कुछ कनेक्शन पुलिस के पास हैं और सभी पहलुओं पर पुलिस द्वारा बारीकी से जांच की जा रही है।

Exit mobile version