Adipurush Box Office Day 1 All India Collection: साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म आदिपुरुष देश भर में पांच भाषाओं में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने शानदार एडवांस बुकिंग दर्ज की थी, जिसका नतीजा है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस धमाकेदार ओपनिंग दी है।

3 बातें जो आपको जाननी चाहिए

  • ओम राउत का पौराणिक उद्यम आदिपुरुष महाकाव्य रामायण की 21वीं सदी की रीटेलिंग है।
  • इसमें राघव के रूप में प्रभास, जानकी के रूप में कृति सनोन और लंकेश के रूप में सैफ अली खान हैं।
  • कलाकारों में बजरंग के रूप में देवदत्त नाग और शेष के रूप में सनी सिंह भी शामिल हैं।



शुरुआती रिपोर्ट्स की मानें तो आदिपुरुष ने जहां हिंदी में 35 करोड़ तक की ओपनिंग दी है, वहीं पूरे भारत भर में सभी भाषाओं को मिलाकर फिल्म का कुल कलेक्शन 85 करोड़ तक पहुंचा है। खासकर दक्षिण भारत में फिल्म का कलेक्शन काफी धमाकेदार रहा है।



तेलुगु राज्यों में बंपर कमाई



तेलुगु राज्यों से आदिपुरुष को प्रभास के स्टारडम का जबरदस्त फायदा मिला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने तेलुगु राज्यों से 40 करोड़ के लगभग का कारोबार किया है। वहीं, तमिल में 1.5 से 2 करोड़, मलयालम में 40 लाख और कन्नड़ में 30 लाख तक की कमाई की है। लिहाजा, फिल्म ने ओपनिंग डे (शुक्रवार) पर 85 से 90 करोड़ तक का कलेक्शन किया है।

शाहरुख खान की पठान को किया पीछे



आदिपुरुष ने पहले दिन भारत में (सभी भाषाओं में) 85 करोड़ तक की जबरदस्त कमाई की है, जिसके बाद यह इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बनकर उभरा है। साल 2023 में सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली बॉलीवुड फिल्म थी शाहरुख खान की पठान, जिसके सभी भाषाओं को मिलाकर 57 करोड़ की ओपनिंग दी है। जबकि आदिपुरुष ने काफी बड़े आंकड़ों के साथ पठान को पीछे छोड़ दिया है।



फिलहाल आदिपुरुष का कलेक्शन वीकेंड पर काफी ऊपर जा सकता है। ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्म पूरे भारत भर में पहले तीन दिनों में ही 300 करोड़ तक का आंकड़ा पार कर सकती है। हालांकि फिल्म को काफी निगेटिव प्रतिक्रियाओं का भी सामना करना पड़ रहा है।

Adipurush Review

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.