Imran Khan Arrest: एयरबेस पर हिंसा, ISI ऑफिस फूंका, इमरान खान की गिरफ्तारी पर बवाल

Police has clashed repeatedly with Pakistan Tehreek-e-Insaf party activists following former Prime Minister Imran Khan's arrest earlier in the day. Protesters blocked roads, indulged in arson and even stormed military areas on Tuesday evening, with police firing tear gas and water cannons in retaliation. Against this backdrop, several local media channels said that social media restrictions had been imposed. Meanwhile netblocks indicated that the three websites had also been restricted across the country.

YouTube, Twitter, Facebook suspended in parts of Pakistan amid protests

Imran Khan Arrest:Several violent protests erupted across Pakistan including at the General Headquarters (GHQ) in Rawalpindi and the residence of the Corps Commander in Lahore, which was once the house of Mohammed Ali Jinnah, following the arrest of former prime minister Imran Khan on Tuesday afternoon.Titl

People have taken to the streets, resorted to violence, arson and even raised many slogans to register their resentment against the arrest of ex-PM of Pakistan and PTI chief Imran Khan, across Pakistan including Lahore, Rawalpindi, Islamabad, Faisalabad, Karachi, Quetta, Mardan, Bannu, and Chilas.

उनकी यह गिरफ्तारी अलकादिर ट्रस्ट केस में हुई है. पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के चीफ की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में पीटीआई समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. हालात ऐसे हैं कि पाकिस्तान गृहयुद्ध की कगार पर है. पाकिस्तान के कई मुख्य शहरों से आगजनी, हिंसक प्रदर्शनों की खबरें सामने आ रही हैं.

पाकिस्तान के सभी शहरों में भड़की हिंसा की वजह से धारा 144 लागू की गई है. वहीं इमरान के समर्थकों ने लाहौर में आर्मी कमांडर के घर में तोड़फोड़ की इसके बाद वहां आग लगा दी. पाकिस्तान में बिगड़े हालातों पर भारतीय सेना भी पैनी नजर बनाए हुए है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान से सटे बॉर्डर के इलाकों पर पैनी नजर रखी जा रही है, जिसमें एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर शामिल है. इमरान समर्थकों ने पेशावर में एक रेडियो स्टेशन तक को आग के हवाले कर दिया. वहीम क्वेटा में सेना की दो गाड़ियों को फूंक दिया गया है. समर्थकों ने मियांवाली एयरबेस पर भी हंगामा किया और एक विमान को आग के हवाले कर दिया.Titl

इमरान खान की गिरफ्तारी पर इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है. खबरें सामने आ रही हैं कि फैसला कभी भी सुनाया जा सकता है. हालांकि अभी तक हाई कोर्ट ने डेट और समय निर्धारित नहीं किया है. खैबर पख्तूख्वा में इमरान समर्थक विधानसभा के भवन में घुस गए और वहां पर प्रदर्शन करने लगे. वहीं महिला समर्थकों पर कराची पुलिस ने फायरिंग की है, अन्य जगहों से आंसू गैस के गोले छोड़ने की खबरें सामने आ रही

For more updates plz visit our news website dailyupdates1.com