Imran khan arrested:पाकिस्‍तान के चीफ जस्टिस उमर अता बांदियाल ने अपने आदेश में कहा है कि इमरान खान को 1 घंटे के भीतर सुप्रीम कोर्ट में पेश करें. कोर्ट ने इमरान खान गिरफ्तारी मामले की सुनवाई करते हुए नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्‍यूरो (NAB), उसके काम‍काज के तरीके और गिरफ्तारी के दौरान पाक रेंजर्स की कार्रवाई पर जमकर नाराजगी जाहिर की है.

उन्‍होंने कहा कि NAB ने कोर्ट का अपमान किया है, जब ढके हुए कोर्ट में 90 लोग घुसे तो कोर्ट की क्या इज्जत थी? किसी भी व्यक्ति को न्यायालय परिसर से कैसे गिरफ्तार किया जा सकता है? भविष्य के न्याय के लिए कोई भी अपने को न्यायालय में सुरक्षित नहीं समझेगा? NAB को गिरफ्तारी से पहले रजिस्ट्रार इस्लामाबाद हाई कोर्ट से अनुमति लेनी चाहिए थी.

चीफ़ जस्टिस उमर अता बांदियाल ने पूछा कि NAB ने इमरान खान को किस तरह गिरफ्तार किया? इस पर वकील ने बताया कि इमरान के साथ बदललूकी हुई, बायो मैट्रिक के दौरान इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया. इससे डर का माहौल बनाया गया था. इधर जस्टिस अतहर मिनुल्लाह ने कहा कि NAB कई वर्षों से ऐसा करता रहा है. उपहास के लिए चुने हुए जनप्रतिनिधियों को गिरफ्तार करता है. इस प्रक्रिया को रोकना होगा.

Imran Khan Live News: पाकिस्‍तान में तनाव, कई शहरों में सेना का फ्लैग मार्च

पाकिस्तान के कई शहरों में आर्मी द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है. इमरान खान की गिरफ्तारी और पीटीआई कार्यकर्ताओं पर हुई कार्रवाई से तनाव बढ़ गया है.

Imran Khan Live: आज ही फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट, कहा- NAB ने समय बर्बाद किया

सुप्रीम कोर्ट इमरान खान मामले में आज ही फैसला सुनाएगा. कोर्ट ने NAB को फटकार लगाते हुए कहा कि उसने बहुत समय बर्बाद किया है.

Imran Khan Live News: कोर्ट की अवमानना के मामले को देखेंगे- चीफ जस्टिस

पाकिस्‍तान के चीफ जस्टिस ने कहा है कि इमरान खान की गिरफ्तारी के तरीके और कोर्ट की अवमानना के मामले को देखेंगे. सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय या जवाबदेही न्यायालय, मुख्य न्यायाधीश से किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है. न्याय के लिए यह महत्वपूर्ण है कि अदालत में सुरक्षा होनी चाहिए.

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.