Oppo F23 5G Sale: ओप्पो ने हाल ही में देश में अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो एफ23 5G लॉन्च किया है। Oppo F23 5G की बिक्री अब देश में जल्द शुरू होगी। लेटेस्ट F-Series स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है।

फोन में 8 जीबी रैम, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें ओप्पो एफ23 5जी की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में.

Oppo F23 5G Price in India, Launch Offers

ओप्पो एफ23 5जी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये है। यह फोन ऐमजॉन इंडिया और ओप्पो स्टोर पर 18 मई 2023 रात 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

बात करें लॉन्च ऑफर की तो ICICI और HDFC बैंक कार्ड के साथ फोन पर 2,500 रुपये की छूट पाई जा सकती है। ओप्पो इस स्मार्टफोन को एक्सचेंज में लेने पर 2,500 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दे रही है।

Oppo F23 5G Specifications

ओप्पो एफ23 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए हैंडसेट में एड्रेनो 619 GPU मिलता है। हैंडसेट में 8GB रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorOS 13 के साथ आता है।

ओप्पो एफ23 स्मार्टफोन में 6.72 इंच LTPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ (2400 × 1080 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 391पीपीआई और इसका टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 680 निट्स है।

Oppo F23 5G में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में 2 मेगापिक्सल मोनो और 2 मेगापिक्सल माइक्रोस्कोप सेंसर भी हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

F-Series के लेटेस्ट स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन स्टीरियो स्पीकर सेटअप और 3.5 एमएम ऑडियो जैक के साथ आता है।

Oppo F23 स्मार्टफोन को बोल्ड गोल्ड और कूल ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। फोन का वज़न 192 ग्राम और डाइमेंशन 165.6 × 76.1 × 8.2mm है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ड्यूल-सिम, 5G, वाई-फाई 5 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.