Royal Enfield के पास 350 सीसी इंजन वाली क्रूजर बाइकों की लंबी रेंज मौजूद है जिसमें से एक है रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350 Dark Series) जिसे इंजन, डिजाइन, माइलेज और कलर टोन के लिए पसंद किया जाता है।

अगर आप क्रूजर बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बतौर विकल्प यहां जान लीजिए Royal Enfield Classic 350 Dark Series की कंप्लीट डिटेल के साथ इस बाइक को आसान फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने की कंप्लीट डिटेल।

Royal Enfield Classic 350 Dark Series इतनी है कीमत

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 डार्क सीरीज की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2,17,589 रुपये है और ऑन रोड होने के बाद ये कीमत 2,47,768 रुपये हो जाती है। आप कैश पेमेंट में इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 2.47 लाख रुपये खर्च करने होंगे।

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.