टोविनो थॉमस की ब्लॉकबस्टर फिल्म 2018 बॉक्स ऑफिस पर हाल ही 5 मई को रिलीज हुई है। फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन क रही है। 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘2018’ बॉक्‍स ऑफिस पर 25 दिनों में लगभग 150 करोड़ रुपये के करीब कमाई कर चुकी है।

इस बीच फिल्म के निर्माताओं ने इसे ओटीटी पर स्ट्रीमिंग की इजाजत दे दी है।

फिल्म अचानक से ही ओटीटी पर रिलीज कर दी गई है। एक ओर जहां यह एक्‍टर से फैंस के लिए सरप्राइज है, वहीं सिनेमाघर मालिकों का इस पर गुस्‍सा फूट पड़ा है। केरल के फिल्म एग्‍जीबिटर्स यूनाइटेड ऑर्गेनाइजेश फैसला किया है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्मों की जल्द रिलीज के विरोध में सात और आठ जून को राज्य भर के सिनेमा हॉल बंद कर देंगे। बता दें कि फिल्म 2018 के अलावा पचवुम अथबुथा विलक्कक्कम को लेकर भी एग्जीबिटर्स नाराज हैं।

केरल में दो दिन बंद रहेंगे थिएटर्स

2018 केरल में साल 2018 में आई बाढ़ के प्‍लॉट पर बनी इस फिल्‍म को खूब तारीफ मिल चुकी है। ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर फिल्‍म को मलयालम के साथ ही तमिल, तेलुगू, कन्‍नड़ और हिंदी, पांचों भाषाओं में रिलीज किया गया है। एफईयूओके का कहना है कि जब फिल्म थिएटर में अच्छा प्रदर्शन कर रही थी तो इसे इतने जल्दी ओटीटी पर क्यों रिलीज किया गया।

ओटीटी पर कब और कहा देंखे 2018

मलयालम फिल्‍म ‘2018’ ओटीटी प्‍लेटफॉर्म Sony LIV पर रिलीज हुई है। जूड एंथनी जोसेफ के डायरेक्‍शन में बनी ‘2018’ में टोविनो थॉमस के साथ इंद्रन्स, कुंचाको बोबन, अपर्णा बालमुरली, विनीत श्रीनिवासन, आसिफ अली, लाल, नारायण, तन्वी राम, शशिवाड़ा, कलैयारसन, अजू वर्गीस, सिद्दीकी और जॉय मैथ्यू प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.