सोना-चांदी के खरीदारों के लिए खुशखबरी है. भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 12 दिसंबर, 2023 को भी सोना और चांदी सस्ता हुआ है. दस ग्राम सोना सस्ता होकर 61,900 रुपये का हो गया है.

एक किलो चांदी की दरों में भी कमी आई है और अब यह 75,750 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 150 रुपये घटकर 61,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
इसी तरह दिल्ली में चांदी की कीमत भी 150 रुपये लुढ़ककर 77,750 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 75,900 रुपये रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी.

विदेशी बाजारों में सोने में गिरावट
विदेशी बाजार में सोना और चांदी गिरावट के साथ क्रमश: 1,989 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और 22.90 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे.

मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान
उल्लेखनीय है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

रत्न और आभूषण निर्यात अक्टूबर में 11.49% घटकर 22,873 करोड़ रुपये
बता दें कि जेम्स एंड ज्वैलरी एक्पोर्ट प्रोमोशन काउंसिल (GJEPC) के आंकड़ों के मुताबिक भारत का रत्न और आभूषण निर्यात अक्टूबर में 11.49 फीसदी घटकर 22,873.19 करोड़ रुपये (2,74.80 करोड़ अमेरिकी डॉलर) रह गया.

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.