Site icon Infomist

सुकमा में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3-4 नक्सली के घायल होने की खबर

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक

सुकमा में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़

मुठभेड़ में 3-4 नक्सली के घायल होने की खबर

जवानों को नक्सली कमांडर मंगड़ू की मौजूदगी की मिली थी सूचना

मुठभेड़ की पुष्टि एसपी किरण चव्हाण ने की

सुकमा, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन छत्तीसगढ़ के नक्सल एरिया सुकमा (Sukma) से आए दिन मुठभेड़ की खबर सामने आई है। इसी बीच सुकमा जिले में आज शनिवार सुबह एक बार फिर पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की जानकारी सामने आई है। इस मुठभेड़ में 3 से 4 नक्सली के घायल होने की जानकारी सामने आई है।

मिली जानकारी के अनुसार, जवानों को नक्सली कमांडर मंगड़ू की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद डीआरजी टीम को रेगड़गट्टा इलाके में टीम भेजी गई थी। रेगड़गट्टा के समीप नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया, जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली खुद को कमजोर पाता देख, वहां से भाग खड़े हुए।

बता दें कि, पुलिस फोर्स क्षेत्र की सर्चिंग कर रही है। घटनास्थल पर खून के धब्बे मिले है, जिसके आधार पर कुछ नक्सलियों के घायल होने का दावा किया जा रहा है। बता दें, इलाके की सर्चिंग जारी है। एसपी किरण चव्हाण ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।

Exit mobile version