Site icon Infomist

सक्रिय चार नक्सलियों को गिरफ्तार करने में मिली बड़ी सफलता, कई वारदातों में थे शामिल

नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुकमा पुलिस को भेजी थाना क्षेत्र में सक्रिय 4 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। सभी गिरफ्तार नक्सली व्यापारियों के साथ मारपीट व लूटपाट और आश्रम भवन निर्माण में लगी जेसीबी मशीन में आगजनी की घटना में शामिल थे।

सभी गिरफ्तार नक्सली विगत चार-पांच सालों से नक्सली संगठन में सक्रिय थे। बता दें जिला बल, डीआरजी एवं 219 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई है। गिरफ्तार नक्सलियों को पुलिस ने शुक्रवार को सुकमा न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर थाना भेजी क्षेत्र से रेहान अली खान सहायक कमांडेंट के हमराह 219 वाहिनी सीआरपीएफ का बल, डीआरजी कमाण्डर उपनिरीक्षक मड़कम मुदराज के हमराह डीआरजी किस्टाराम का बल की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम कोत्ताचेरू, भण्डरपदर व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। इस दौरान ग्राम कोत्ताचेरू के जंगल पहाड़ में कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देख कर भागने व छुपने का प्रयास कर रहे थे। जिन्हें पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम मड़कम हुंगा, कवासी हुंगा, माड़वी कोसा और मुचाकी बुधरा बताए।

पुलिस की पूछताछ में सभी नक्सली संगठन में मिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य करना स्वीकार किया है। गहन पूछताछ करने पर सभी आरोपित नक्सली थाना भेजी क्षेत्रान्तर्गत जनवरी 2022 को कोंटा से गांव जा रहे व्यापारियों के साथ मार-पीट कर उनके सामानों की लूटपाट करने एवं ग्राम भेजी में कन्या आश्रम भवन की नींव खुदाई चल रही जेसीबी वाहन पर आगजनी कर कार्य में लगे मजदूरों से मारपीट करने की घटनाओं में शामिल रहना स्वीकार किया गया। बता दें कि घटनाओं पर थाना भेजी में प्रकरण पंजीबद्ध है।

Exit mobile version