भारतीय क्रिकेट के युवा सितारें पृथ्वी शॉ पिछले कुछ दिनों से चर्चा में थे.
उनका एक होटल के बाहर कुछ लोगों से विवाद हो गया था. इसमें सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर सपना गिल का नाम शामिल था. सपना और उनके दोस्तों के साथ शॉ और उनके दोस्तों का झगड़ा हुआ था.इस मामले में सपना और उनके दोस्तों पर मामला दर्ज हुआ है वहीं सपना ने भी शॉ के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. लेकिन शॉ ये सब पीछे छोड़कर अब मैदान की तरफ लौट लिए हैं.
शॉ अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारी में जुट गए हैं. वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. दिल्ली ने आईपीएल-2023 से पहले अपना कैम्प शुरू कर दिया है और शॉ टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ इस कैम्प में हिस्सा ले रहे हैं. शॉ कोशिश करेंगे कि वह इस बार आईपीएल में अपने बल्ले से बवाल मचा दें.
दिल्ली कैपिटल्स के साथियों साथ पृथ्वी शॉ.
नेट्स पर बहाया पसीना
शॉ की टीम दिल्ली ने अपना कैम्प सहायक कोच प्रवीण आमरे की देख-रेख में शुरू कर दिया है.इस कैम्प में शॉ के अलावा खलील अहमद, विक्की ओट्सवाल, मनीष पांडे, सरफराज खान, चेतन साकरिया, प्रवीण दुबे भी हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इन खिलाड़ियों के अभ्यास करते हुए फोटो पोस्ट किए हैं. इसमें शॉ की बल्लेबाजी का वीडियो भी हैं जिसमें वह अपने रंग में नजर आ रहे हैं. इस दौरान खलील अहमद टीम के सहायक कोच आमरे से भी बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
शॉ लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में उनकी वापसी हुई थी लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. ऐसे में शॉ आईपीएल में अच्छा करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकी टीम इंडिया में वापसी कर सकें.
कप्तान में हुआ बदलाव
दिल्ली की कप्तान इस सीजन डेविड वॉर्नर करते हुए नजर आएंगे क्योंकि टीम के नियमित कप्तान ऋषभ पंत पिछले साल 30 दिसंबर को कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे जिसके कारण वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर हो गए हैं. ऐसे में दिल्ली को कप्तान की जरूरत थी और टीम ने वॉर्नर को अपना नया कप्तान चुना है. अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. वॉर्नर को आईपीएल में कप्तानी करने और खिताब जिताने का अनुभव है. वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद की लंबे समय तक कप्तानी की थी और उनकी कप्तानी में हैदराबाद ने 2016 में खिताब जीता था. दिल्ली ने अभी तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. इस टीम ने 2020 में पहली बार आईपीएल का फाइनल खेला था लेकिन मुंबई से हार गई थी.