ग्वालियर में एक महिला को बंधक बनाकर ऑटो चालक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पता चला है कि महिला अपने पति को ढूंढने के लिए निकली थी तभी महिला के पड़ोस में रहने वाला एक ऑटो चालक युवक मिल गया.
और लिफ्ट देने के बहाने वह महिला को एक सुनसान इलाके में ले गया और उसे बंधक बनाकर उसके साथ 5 दिनों तक दुष्कर्म करता रहा. किसी तरह महिला आरोपी के चंगुल से छूट कर थाने पहुंची और मामले की शिकायत की. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी ऑटोचालक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ उसके परिचित ऑटो चालक ने 5 दिन तक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. यह महिला 2 बच्चों की मां है और अपने पति को ढूंढने के लिए 20 मई 2022 को रात के करीब 11:30 बजे कंपू क्षेत्र में निकली थी. तभी उसे रास्ते में कुलदीप जाट नामक युवक मिला जो ऑटो चलाता है. महिला गुड़ा गुड़ी का नाका पर रहती है कुलदीप जाट भी वही आस पास रहता है. कुलदीप ने महिला को घर छोड़ने के बहाने अपने ऑटो में बिठा लिया और वह उसे शिवपुरी लिंक रोड के पास स्थित हॉस्पिटल के पास बने टपरों में ले गया.
जहां वह उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा जब महिला ने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं उसे 5 दिनों तक उसी कमरे में बंधक बनाकर बलात्कार करता रहा. इसी तरह मौका पाकर महिला 25 मई को उसके चुंगल से छूटकर कंपू थाना पहुंची और शिकायत की. पुलिस ने पिता की शिकायत पर आरोपी ऑटो चालक कुलदीप जाट के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है, फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पता चला है कि महिला अपने पति से पारिवारिक विवाद के चलते अलग रहती थी जबकि उसका पति कहीं और रहता था. महिला को पता चला था कि उसका पति चंद्रबदनी नाका इलाके में कहीं रह रहा है. उसकी तलाश करते हुए महिला नाका चंद्रबदनी जा रही थी तभी उसे कुलदीप जाट मिला था.