रूस की राजधानी मॉस्को से 238 यात्रियों को गोवा लेकर आ रहे विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद उस फ्लाइट को सुबह उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया। फ्लाइट में सवार लोगों में 2 शिशुओं और 7 चालक दल सहित कुल 238 यात्री सवार हैं।
उज्बेकिस्तान में इस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद जांच की जा रही है। साथ ही, यात्रियों के होटलों में ठहरने की व्यवस्था की गई है। यह पहला मामला नहीं है, जब उड़ान के बीच किसी फ्लाइट में बम होने की सूचना दी गई थी। इस रिपोर्ट्स में हम जनवरी में ऐसी घटनाओं का जिक्र करने जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 जनवरी को दिल्ली से पुणे जाने वाले स्पाइसजेट के विमान में बम होने की सूचना मिली थी। इसके बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने विमान को उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी। धमकी मिलने की सूचना पाकर दिल्ली पुलिस भी अलर्ट पर आ गई। इसके बाद फ्लाइट्स की बारिकी से जांच की गई और सूचना फर्जी पाए जाने के बाद ही फ्लाइट को रवाना किया गया था। बाद में जांच में पता चला कि एक शख्स ने प्रेमिका को फ्लाइट्स से यात्रा करने से रोकने के लिए झूठी धमकी दी थी। इसके चलते शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया था।
इस घटना से दो दिन पहले मॉस्को से गोवा जाने वाली फ्लाइट में भी बाम की खबर मिली थी। इसके बाद गुजरात के जामनगर में इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सघन जांच के बाद जब विमान में किसी प्रकार का बम नहीं पाय गया तो इस विमान को उड़ान के लिए हरी झंडी दिखा दी गई। उस वक्त बताया गया था कि बम की फर्जी सूचना एक इमेल के जरिए दी गई थी।
यही नहीं, इस घटना से कुछ दिन पहले भी एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। तब फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी नहीं मिली थी बल्कि तकनीकी खामी के चलते इस विमान की आपात लैंडिंग कराई गई। मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी और इस विमान में क़ुल 143 यात्री सवार थे। पिछले साल की बात करें तो 18 नवंबर को भी इंडिगो की एक फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी।