Bageshwar Dham’s advice to Rubika: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की प्रसिद्धि से कौन परिचित नहीं हैं। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अपनी चमत्कारिक शक्ति और ओजस्वी प्रवचनों के चलते दुनिया के अलग-अलग देशो में भी उनके प्रशंसकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ हैं।

बात करें भारत की तो मीडिया संस्थान लगातार उनका साक्षात्कार कर रहे हैं। उनसे हिन्दू राष्ट्र से लेकर धर्मान्तरण जैसे मुद्दों पर राय पूछी जा रही हैं वही दूसरी तरफ भक्त अपनी समस्याएं लेकर उनके पास पहुँच रहे हैं।

Bageshwar Dham’s advice to Rubika: पिछले दिनों एक मीडिया संस्था से जुडी महिला एंकर रुबिका लियाकत ने भी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का इंटरव्यूव लिया और उनसे कई अहम मुद्दों पर सीधी चर्चा की। रुबिका ने उनसे धर्मपरिवर्तन से लेकर हिन्दूराष्ट्र के ऐलान और भारत में सनातन धर्म की मौजूदा स्थिति पर भी सवाल किये। वही एक सवाल का जवाब देते हुए पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने रुबिका लियाकत को ‘घर वापसी’ यानी धर्म परिवर्तन की सलाह दी।

Bageshwar Dham’s advice to Rubika: हालाँकि इस पर जवाब देते हुए रुबिका ने अपनी अहमति जताई. साक्षात्कार के मुताबिक़ रुबिका ने कहा की सकता हैं मेरे पूर्वज सनातनी रहे हो, लेकिन जब उन्होने इस्लाम कबूल कर लिया तो मैं मरते दम तक इस्लाम.आप जैसे कट्टर सनातनी हैं, मैं कट्टर मुसलमान हूं.. इसमें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. न तो आप मुझे घर वापसी के लिए प्रशराइज कर सकते हैं. इसपर रुबिका को जवाब देते हुए बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमें कोई दिक्कत नहीं है।

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.