IPL में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 27 रनों से हरा दिया. मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात को 219 रनों का लक्ष्य दिया था.
इसके जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवरों में सिर्फ़ 191/8 रन ही बना पाई.
गुजरात की ओर से सबसे अधिक रन राशिद ख़ान ने 79 रन बनाए. उन्होंने आईपीएल की अपनी पहली हाफ़ सेंचुरी बनाई.
गुजरात की टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं पाई. दूसरे ओवर में ही ऋद्धिमान साहा (2 रन) आकाश मधवाल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.
कप्तान हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल से काफ़ी उम्मीदें थीं लेकिन तीसरे ओवर में जेसन बेरेनडॉर्फ़ ने पांड्या (4 रन) कैच आउट कराया. गिल (6 रन) भी चौथे ओवर में मधवाल की गेंद पर कैच आउट हो गए. 6 ओवर की समाप्ति पर गुजरात का स्कोर 48/3 था.
बड़े विकेट गिरने के बाद विजय शंकर (29 रन) ने क्रीज़ पर जमने की कोशिश की लेकिन सातवें ओवर की पहली ही गेंद पर पीयूष चावला ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया.
गुजरात के लिए आठवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए राशिद ख़ान ने क्रीज़ पर जमकर लंबे शॉट लगाए. उन्होंने 21 गेंदों में तीन चौके और छह छक्कों की बदौलत अर्धशतक बनाया. हालांकि, तब तक लक्ष्य और गेंदों का गैप काफ़ी बढ़ गया था इस कारण गुजरात की टीम जीत तक नहीं पहुंच पाई.
गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था और मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 218/5 का स्कोर बनाया.
सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों में नाबाद 103 रनों की पारी खेली
सूर्यकुमार के बल्ले से निकली सेंचुरी
मुंबई के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव आज फिर चमके और उन्होंने 49 गेंदों में छह छक्कों और 11 चौकों की मदद से नाबाद 103 रन बनाए.
इस समय पॉइंट्स टेबल में गुजरात 11 में से 8 मैच जीतकर 16 पॉइंट्स के साथ टॉप पर बनी हुई है.
वहीं मुंबई इंडियंस ने 11 में से 6 मैच जीते हैं और 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. उसके 12 पॉइंट्स हैं और वो चौथे पायदान पर है.
सलामी जोड़ी ने दी अच्छी शुरुआत
मुंबई को जिस तेज़ी से रन बनाने की ज़रूरत थी वो शुरुआत में ईशान किशन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने करना शुरू कर दिया था. लेकिन सातवें ओवर की पहले गेंद पर रोहित शर्मा (29 रन) को राशिद ख़ान ने कैच आउट कराया.
रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी ने 37 गेंदों में 61 रनों की साझेदारी की.
इसी ओवर की पांचवी गेंद पर राशिद ख़ान ने ईशान किशन (31 रन) को एलबीडब्ल्यू आउट किया.
नौवें ओवर में राशिद ख़ान ने मुंबई के अहम बल्लेबाज़ निहाल वढेरा को 15 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया. पिछले दो मैचों में वढेरा ने शानदार बल्लेबाज़ी की थी.
इसके बाद सूर्यकुमार यादव और विष्णु विनोद ने मुंबई इंडियंस की रन गति को रफ़्तार दी. दोनों ने मिलकर 65 रनों की पार्टनरशिप की. इस दौरान सूर्यकुमार ने 32 गेंदों में अर्धशतक भी जड़ा. इस आईपीएल सीज़न में ये उनका पांचवा अर्धशतक है.
एक छोर पर विकेट गिरते रहे लेकिन सूर्यकुमार यादव दूसरे छोर पर जमे रहे और 49 गेंदों में शतक लगाया.
गुजरात टाइटंस की गेंदबाज़ी की बात करें तो राशिद ख़ान ने 4 ओवरों में 30 रन देकर 4 विकेट लिए और मोहित शर्मा ने सिर्फ़ एक विकेट लिया. मोहम्मद शमी ने 4 ओवरों में 53 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं निकाल पाए.