राजस्थान की राजधानी जयपुर में 12 साल के बच्चे की हत्या के मामले में उसके रिश्ते में बड़े भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि मृतक बच्चा सार्वजनिक रूप से उसके साथ अभद्र व्यवहार करता था।
आरोपी मृतक नावेद का रिश्ते में लगता था बड़ा भाई
इस कारण सफेद कबूतर दिलाने के बहाने बच्चे का उसने 24 मई को अपहरण किया और फिर उसी दिन हत्या कर दी । पुलिस के अनुसार जयपुर के मोती डूंगरी रोड़ पर बच्चे नावेद की हत्या के आरोप में 35 वर्षीय आरिज को गिरफ्तार किया गया है। आरिज मृतक नावेद का रिश्ते में बड़ा भाई लगता है। आरिज ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने नावेद की शहर के खोह नागारियान इलाके में ले जाकर गला दबाकर हत्या की थी।
पुलिस ने जांच में सामने ली सच्चाई
हत्या कर वह वापस अपने घर पहुंच गया । वहीं मृतक बच्चा जब देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो उसके स्वजनों ने गुमशुदगी की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद गुरुवार को शव बरामद किया । नौ दिन पुराना शव होने के कारण गल गया था। पुलिस ने आरिज को गिरफ्तार कर लिया है।