Site icon Infomist

राजस्थान में गहलोत के मंत्री क्यों बोले-सांसद किरोड़ी लाला मीणा को तुरंत जेल में डालो, ये आदमी है अपराधी

कल यानि मंगलवार दोपहर को भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार पर आरोप लगाए हैं कि गहलोत सरकार ने अपने जानकारों और परिचितों की मदद से सरकार में पांच हजार करोड़ का भ्रष्टाचार और घोटाला किया।

इस घोटाले के उनके पास दस्तावेज हैं और ये दस्तावेज लेकर आज यानि बुधवार दोपहर बाद वे ईडी यानि प्रर्वतन निदेशालाय के पास जा रहे हैं ताकि मुकदमा दर्ज करा सकें और इस घोटाले की जांच करा सकें…..। इस मामले में कल शाम से लेकर आज सवेरे तक गहलोत सरकार के किसी मंत्री या खुद सीएम अशोक गहलोत ने कोई जवाब नहीं दिया।

‘किरोड़ी लाल मीणा खुद अपराधी…दर्ज हैं 6 केस, फिर गिरफ्तारी क्यों नहीं’

लेकिन अभी कुछ देर पहले सांसद किरोडी लाल मीणा के आरोपों के खिलाफ गहलोत सरकार के मंत्री और सांसद किरोड़ी लाल मीणा के धुर विरोधी माने जाने वाले… मंत्री रमेण मीणा ने करारा जवाब दिया है। रमेश मीणा ने आज मीडिया को कहा कि गहलोत सरकार पर आरोप लगाने वाले सांसद किरोड़ी लाल मीणा को कौन नहीं जानता….। वो खुद अपराधिक प्रवृति के इंसान हैं। उन पर छह केस दर्ज हैं…… उनको भी इसका पता हैं।

जयपुर में बोले मंत्री-ऐसे आदमी को तुरंत जेल में डाल दो…

मंत्री रमेश मीणा ने गुस्सा करते हुए कहा कि पता नहीं गहलोत सरकार ने उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया, वो सरकार पर आरोप लगाता घुम रहा है। ये सही नहीं है। उसकी गिरफ्तारी होनी ही चाहिए। हर रोज सरकार के खिलाफ कुछ न कुछ बोलता है। हम सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे आदमी को तुरंत गिरफ्तार करो और जेल में डाल दो। ये आदमी सही नहीं है। इससे पहले भी दोनो नेताओं में राइवलरी कई बार सामने आई है। पहले भी पीसीसी यानि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जयपुर में स्थित कार्यालय के बाहर रमेश मीणा ने सांसद किरोडी लाल मीणा को अरेस्ट करने की बात कही थी।

दौसा जिले के दौरे पर गहलोत के मंत्री

आज मंत्री रमेश मीणा ने सांसद किरोड़ी लाल मीणा के खिलाफ बयान उस समय दिए जब रमेश मीणा कांग्रेस के वार रूम जयपुर में किसी बैठक में शामिल होने के लिए दौसा जिले से आए थे और शामिल होकर वापस लौट रहे थे।

Exit mobile version