रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से लंबी बातचीत की. दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच ये वार्ता फोन से हुई थी.
इस दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को रूस यूक्रेन युद्ध देश में वैगनर ग्रुप की बगावत की जानकारी दी. इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रूस को यूक्रेन के साथ युद्ध (Russia Ukraine War) पर बातचीत कूटनीति का रास्ता अपनाना चाहिए. साथ ही दोनों देशों ने अपने द्विपक्षीय साझेदारी बेहतर बनाने पर चर्चा की.
रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन की ओर जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) से फोन कॉल पर बात की. इस दौरान पुतिन ने उन्हें यूक्रेन के साथ जारी युद्ध की वर्तमान स्थिति के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि मॉस्को में प्राइवेट आर्मी वैगनर ग्रुप के विद्रोह को कैसे खत्म किया गया. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों वैगनर के विद्रोह को खत्म करने के लिए रूस की कार्रवाई का सपोर्ट किया था.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातचीत को लेकर पीएमओ की ओर से बयान जारी किया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहबा कि दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने द्विपक्षीय मदद में प्रगति के बारे में चर्चा की क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विस्तार से वार्ता की. साथ ही पीएम मोदी ने यूक्रेन से युद्ध पर कूटनीति शांति वार्ता का रुख अख्तियार करने की अपील की है.