RR के बाएं हाथ के ओपनर और युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने केकेआर के खिलाफ ऐतिहासिक बल्लेबाजी की है। उन्होंने 13 गेंदों पर ही पचासा ठोकते हुए लीग के इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

उन्होंने केएल राहुल के सबसे तेज पचासे का रिकॉर्ड तोड़ा और यह एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। जायसवाल ने पारी के पहले ओवर में केकेआर के कप्तान नितीश राणा के ऊपर 26 रन ठोक दिए।

IPL में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी

यशस्वी जायसवाल- 13 गेंद vs KKR, 2023 (इसी मैच में)
केएल राहुल- 14 गेंद vs Delhi Capitals, 2018
पैट कमिंस- 14 गेंद vs Mumbai Indians, 2022
युसुफ पठान- 15 गेंद vs SRH, 2014
सुनील नरेन- 15 गेंद vs RCB, 2017

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.