सप्ताह का दूसरा दिन यानी मंगलवार हनुमान पूजा को समर्पित होता हैं इस दिन भक्त भगवान को प्रसन्न करने के लिए विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं मान्यता है कि ऐसा करने से बजरंगबली का आशीर्वाद मिलता हैं।

लेकिन इसी के साथ अगर कुछ आसान व अचूक उपायों को भी मंगलवार के दिन किया जाए तो आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिल जाती हैं साथ ही साथ घर व जीवन में खुशियां दस्तक देती हैं तो आज हम आपको मंगलवार के आसान टोटके बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।

मंगलवार के अचूक टोटके-
अगर आप धन संकट से जूझ रहे हैं या फिर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता चला जा रहा हैं तो ऐसे में आप मंगलवार के दिन सूर्यास्त से पहले किसी जरूरतमंद, गरीब या भिखारी को भोजन जरूर कराएं। इस बात का ध्यान रखें कि आप उसे भोजन के लिए पैसे ना दें बल्कि भोजन कराएं। ऐसा करने से बजरंगबली प्रसन्न हो जाते हैं वही इसके अलावा आप इस दिन बंदरों को चने, गुड़, केले या मूंगफली भी खिला सकते हैं ऐसा करने से हनुमान कृपा बरसती हैं जिससे धन की कमी व कर्ज से मुक्ति मिल जाती हैं।

अगर आप शनि प्रकोप से पीड़ित है या फिर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या बनी हुई हैं तो ऐसे में आप मंगलवार के दिन तुलसी के 108 पत्तों पर पीले चंदन से राम लिखें और फिर इन पत्तों की माला बनाकर हनुमान जी को पहनाएं। ऐसा करने से शनि, मंगल और राहु संबंधित सभी दोषों से मुक्ति मिल जाती हैं साथ ही साथ देवी देवताओं की कृपा से सुख समृद्धि जीवन में बनी रहती हैं।

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.