इजराइल और हमास के बीच भीषण जंग जारी है. इस जंग में कई देशों के नागरिकों की मौत भी हो चुकी है. इन सबके बीच भारत ने इजराइल से अपने नागरिकों की सकुशल घर वापसी के लिए ऑपरेशन अजय शुरू कर दिया है.
इस कड़ी में इजराइल से 230 भारतीय नागरिकों का पहला जत्था आज सुबह 5.30 बजे फ्लाइट AI1140 से नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगा.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि ज़रूरत पड़ी तो वायुसेना का इस्तेमाल भी किया जाएगा, फिलहाल अभी के लिए चार्टर फ्लाइट से काम लिया जा रहा है, लगभग 230 लोगों को आज सुबह वापस लाया जा रहा है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम इजराइल में रह रहे अपने भारतीय नागरिकों से अपील करते हैं कि वो जल्द ही एंबेसी में रजिस्टर करें.
इजराइल में करीब 18 हजार भारतीय
जानकारी के मुताबिक करीब 18000 भारतीय इजराइल में हैं. उसमें काफी संख्या में स्टूडेंट्स भी हैं. विदेश मंत्रालय ने बताया कि अभी तक किसी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं है. जो एक व्यक्ति घायल था हम उसके संपर्क में हैं, फिलहाल वो अस्पताल में हैं.
वेस्ट बैंक और गाज में भी फंसे भारतीय
अरिंदम बागची ने कहा कि AF के C-17 C-230, IL-76 स्टैंडबाय मोड पर हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि
वेस्ट बैंक में लगभग एक दर्जन और गाजा में भी 3-4 भारतीय हैं, हम उसने संपर्क में हैं, इन्हें वापस लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत ने फ़िलिस्तीन, 2 राज्य समाधान पर अपनी नीति दोहराई है. बागची ने कहा कि मानवीय कानून का पालन करना एक अंतर्राष्ट्रीय दायित्व है. इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद से लड़ने की वैश्विक जिम्मेदारी भी है.
नागरिकों के लिए ऑपरेशन अजय शुरू
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने हमेशा इजराइल के साथ शांति से रहने वाले फिलिस्तीन के एक संप्रभु, व्यवहार्य राज्य की स्थापना के लिए सीधी बातचीत फिर से शुरू करने की वकालत की है. प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा था कि हमारे नागरिकों की सुविधा के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया गया था. पहली उड़ान रात में तेल अवीव पहुंचेगी और आज (शुक्रवार) सुबह वापस भारत पहुंचेगी. इसमें लगभग 230 भारतीय वापस लौट रहे हैं.
यात्रियों को नहीं देना होगा किराया
उन्होंने कहा कि इस उड़ान की व्यवस्था लोगों की वापसी को सुविधाजनक बनाने के लिए की गई है. क्योंकि एअर इंडिया ने सात अक्टूबर को लड़ाई शुरू होने के दिन अपनी उड़ान निलंबित कर दी थी. विदेश मंत्रालय ने यह भी साफ किया कि जो लोग वापस लौट रहे हैं उन्हें कोई किराया नहीं देना होगा, सरकार उनकी वापसी का खर्च वहन कर रही है.
अब तक हजारों लोगों की मौत
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इजरायली सेना ने कहा कि इजराइल में अब तक 222 सैनिकों समेत 1300 से अधिक लोग मारे गए हैं. मिस्र और सीरिया के साथ 1973 में हफ्तों तक चले युद्ध के बाद इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत नहीं देखी गई. वहां के अधिकारियों के अनुसार, हमास शासित गाजा पट्टी में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 1,417 लोग मारे गए हैं.