दक्षिण अफ़्रीकी टीम एक बार फिर वर्ल्ड कप का सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला हार गई है. ऑस्ट्रेलिया ने कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए रोमांचक सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में दक्षिण अफ़्रीका को तीन विकेट से हरा कर फ़ाइनल में जगह बनाई है.

अब स्टीव स्मिथ भी आउट हो गए जबकि अभी ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 20 रन और बनाने हैं.

फिलहाल दक्षिण अफ़्रीका के 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 39.5 ओवरों में सात विकेट पर 193 रन बनाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया की पारी ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने तेज़ शुरुआत दी. दोनों बल्लेबाज़ों ने पहले छह ओवरों में ही 60 रन बना लिए. इस दौरान डेविड वॉर्नर ने चार छक्के जड़े तो ट्रेविस हेड ने एक छक्का समेत चार चौके जमाए.

लेकिन इन दोनों बल्लेबाज़ों के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल में पड़ गई.

मैच के सातवें ओवर की पहली गेंद पर एडन मार्करम ने वॉर्नर को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया. वॉर्नर ने 29 रन बनाए.

अगले ही ओवर में कगिसो रबाडा ने पिच पर नए आए बल्लेबाज़ मिशेल मार्श (शून्य) को भी पवेलियन लौटा दिया.

दो बल्लेबाज़ों के आउट होने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के रनों की रफ़्तार पर लगाम नहीं लगा और पावरप्ले के 10 ओवर ख़त्म होने तक उसने दो विकेट पर 74 रन बना लिए.

लेकिन मैच का 15वां ओवर डालने के लिए बवुमा ने जब केशव महाराज को बुलाया और उन्होंने पहली ही गेंद पर ट्रेविस हेड को बोल्ड कर दिया.

हेड ने ऑस्ट्रेलियाई पारी में सर्वाधिक 62 रन बनाए. उन्होंने अपनी 48 गेंदों की पारी में नौ चौके और दो छक्के जड़े.

स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर हेड ने तीसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े.

इसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने चौथे विकेट के लिए 27 रन जोड़े. मैच के 22वें ओवर में मार्नस लाबुशेन, तर्बेज़ शमसी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

दो ओवर बाद ही शमसी ने ग्लेन मैक्सवेल को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को पांचवां झटका दिया.

अगले 10 ओवरों तक कोई बल्लेबाज़ आउट नहीं हुआ लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने केवल 37 रन ही जुटाई. मैच के 34वें ओवर में स्टीव स्मिथ 30 रन बना कर आउट हो गए. उन्होंने लंबा शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर पिच के ठीक ऊपर गई और डी-कॉक ने कोई ग़लती नहीं की.

डेविड मिलर

मिलर का शतक, ऑस्ट्रेलिया के आगे 213 रनों का लक्ष्य

इससे पहले डेविड मिलर की शतकीय पारी की बदौलत दक्षिण अफ़्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य रखा.

शुरुआती झटकों से उबारते हुए दक्षिण अफ़्रीकी पारी को डेविड मिलर और हेनरी क्लासेन की जोड़ी ने संभाला. क्लासेन ने 48 गेंद पर 47 रन तो मिलर ने 116 गेंदों पर 101 रन बनाए.

कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जा रहे दूसरे सेमीफ़ाइनल में टॉस जीत कर दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान टेम्बा बावूमा ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया.

उनका यह फ़ैसला तब ग़लत लगने लगा जब पैट कमिंस के गेंदबाज़ों ने ज़ोरदार प्रदर्शन कर महज 24 रन पर चार विकेट गंवा दिए.

मैच के पहले ही ओवर में दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान तेम्बा बवुमा को मिचेल स्टार्क ने शून्य पर पवेलियन लौटाया.

चार ओवर बाद इस वर्ल्ड कप में सबसे सफल अफ़्रीकी बल्लेबाज़ रहे क्विंटन डी-कॉक को जोस हेज़लवुड ने कप्तान कमिंस के हाथों कैच आउट कराया. डी-कॉक केवल तीन रन ही बना सके.

पावरप्ले तक दक्षिण अफ़्रीका का स्कोर दो विकेट पर 18 रन था.

24 रन पर आउट हुए चार विकेट

पावरप्ले के ठीक बाद मैच के ग्यारहवें ओवर में फ़ॉर्म में चल रहे एडन मार्करम को स्टार्क ने वार्नर के हाथों कैच आउट किया तो अगले ओवर में हेज़लवुड ने रासी वान-डेर दुसन को पवेलियन लौटा कर दक्षिण अफ़्रीका को बैकफ़ुट पर ला दिया.

दक्षिण अफ़्रीका के चार विकेट केवल 24 रन पर आउट हो गए.

हालांकि जब दक्षिण अफ़्रीका का स्कोर 14 ओवर में चार विकेट पर 44 रन था तो कोलकाता में बारिश आ गई और मैच को रोकना पड़ा.

बारिश रुकने पर मैच क़रीब एक घंटे बाद भारतीय समयानुसार 3.55 बजे शुरू हुआ.

पैट कमिंस ने बारिश के बाद इस टूर्नामेंट के अपने सबसे सफल गेंदबाज़ एडम ज़ैम्पा को गेंदबाज़ी के लिए बुलाया.

17वें ओवर की पांचवी गेंद पर डेविड मिलर ने ज़ैम्पा की गेंद को बाउंड्री के बाहर छक्के के लिए भेजा और दक्षिण अफ़्रीकी पारी के इस पहले छक्के के साथ स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया.

मिलर और क्लासेन ने पांचवे विकेट के लिए अहम 95 रन जोड़े

शुरुआती बिखराव के बाद हेनरी क्लासेन और डेविड मिलर ने दक्षिण अफ़्रीकी पारी को संवारना शुरू किया और पांचवे विकेट लिए अहम 95 रन जोड़े.

मैच के 31वें ओवर में ये जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ट्रेविस हेड ने तोड़ी. हेड ने पहले क्लासेन का विकेट लिया फिर उनकी अगली गेंद पर मार्को यानसेन खाता खोले बिना आउट हो गए.

क्लासेन ने 48 गेंद पर 47 रन बनाए. इन दोनों के अलावा किसी दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ ने 20 रन भी नहीं बनाए.

दक्षिण अफ़्रीका की टीम 48.5 ओवर में 212 रन बना कर ऑल आउट हो गई.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और कप्तान पैट कमिंस ने तीन-तीन, तो जोस हेज़लवुड और ट्रेविस हेड को दो दो विकेट मिले.

वहीं इस टूर्नामेंट के सबसे सफल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ एडम ज़ैम्पा ने कोई विकेट नहीं लिया.

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.