शाहजहांपुर के तिलहर में मंगलवार शाम से शुरू हुआ सोशल मीडिया पर अमर्यादित धार्मिक टिप्पणी का मामला बुधवार सुबह होते ही और तूल पकड़ता जा रहा है। मामले को लेकर बवाल मचा है।

बड़ी संख्या में समुदाय विशेष के लोग एकत्र होकर जुलूस निकाल रहे हैं। बाजारें बंद करा दी गई हैं। जुलूस में शामिल लोग अमर्यादित फोटो पोस्ट करने वाले को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। कई बार समझाने के बावजूद जुलूस थाने की ओर जाने लगा तो पुलिस लाठियां भांजकर भीड़ तितर बितर किया। इससे भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। इलाके पुलिस छावनी है। माहौल तनाव पूर्ण बना हुआ है। एसपी एस आनंद, एडीएम राजस्व, एसपी सिटी, सहित शाहजहांपुर मदनापुर एवं तिलहर सर्किल की भारी संख्या में फोर्स भीड़ को काबू करने में लगी।

दरअसल, तिलहर में मंगलवार देर शाम सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती हुई अमर्यादित फोटो पोस्ट करने पर हंगामा हो गया। पोस्ट से आक्रोशित समुदाय विशेष के लोगों ने बड़ी संख्या में तिलहर कोतवाली का घेराव कर दिया। लोग धार्मिक पोस्ट करने वाले के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। साथ ही लोग कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने लगे। मामला बढ़ता देख पूरे सर्किल की पुलिस तिलहर बुलाई गई। जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। सीओ प्रियांक जैन ने लोगों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, इसके बाद भी लोग शांत नहीं हुए। बाद में तिलहर के नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन इमरान खान को बुलाया गया। उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन लोगों का आक्रोश कम नहीं हुआ।

घटना की जानकारी होते ही एडीजी जोन भी सक्रिय हो गए। वह मौके पर मौजूद अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं और पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। बताया गया कि डभौरा गांव के एक युवक ने एक अमर्यादित फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की, इसकी जानकारी धीरे-धीरे लोगों को होती गई और लोग आक्रोशित होकर घरों से बाहर निकल आए और कोतवाली का घेराव कर दिया।

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.