Site icon Infomist

ठीक से चल भी नहीं पाता 75 साल का बूढ़ा फिर भी बच्ची को कर दिया प्रेग्नेंट, बोला-चारपाई पर ले जाकर.

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के राधा स्वामी सत्संग ब्यास आश्रम से सामने आई रेप की घटना ने तहलका मचा दिया है। दरअसल आश्रम में जाने वाली बच्ची मेडिकल जांच में प्रेग्नेंट निकली। पुलिस ने घटना के आरोपी सेवादार मोहनलाल राजपूत को जेल भेज दिया है।

75 साल के मोहनलाल ने अपना अपराध कबूल कर लिया है कि उनसे ही बच्ची के साथ बलात्कार किया।

चल भी नहीं पाता बलात्कारी

इधर पुलिस ने दो बच्चियों से रेप की घटना के बाद आश्रम पर ताला लगा दिया है। जाँच पूरी होने तक आश्रम में कोई नहीं आ-जा सकेगा। बताया जाता है कि इस आश्रम में एक दिन सत्संग होता था और बाकी के 6 दिन बंद रहता था। इसी का फायदा उठाकर बूढ़े सेवादार ने बच्ची के साथ बलात्कार किया और वह प्रेग्नेंट हो गई। घटना को लेकर पीड़ित बच्ची के पिता ने कहा कि सेवादार इतना बूढ़ा है कि ठीक तरह से चल भी नहीं पाता। उसकी उम्र देखकर कोई यकीन नहीं करेगा कि उसने किसी बच्ची के साथ इतना गंदा काम किया होगा। उसको जान से मार देता लेकिन उम्र देखकर छोड़ दिया। उसे उसके पापों की सजा मिलनी चाहिए।

बेहोश करके चारपाई पर ले जाता

पीड़िता के चाचा ने पुलिस को बताया कि राधा स्वामी सत्संग भवन में मोहनलाल रहता था। बच्चे आश्रम के बाहर खेलते-कूदते थे। मोहनलाल बच्ची को अक्सर अपनी साइकिल सीखने के लिए देता था। साथ ही कभी बिस्किट, मिठाई, चॉकलेट और कभी-कभी 10-20 रुपये भी दे देता था। खाने में नशीली चीजे मिलाकर वह उसे चारपाई पर ले जाता था। 4-5 महीने पहले मोहनलाल ने बच्ची को बुलाया और उसे नशीली चीजें खिला दी। जब वह बेहोश हो गई तो उसे चारपाई पर ले गया और कई बार उसके साथ बलात्कार किया। वहीं 75 साल के मोहनलाल ने कबूल किया कि मैंने दो-तीन बार लड़कियों का रेप किया है, इसके बाद उन्होंने आना-जाना बंद कर दिया। मोहन लाल की पत्नी 8 साल पहले मर गई तबसे वह आश्रम में ही रहता था।

Exit mobile version