अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल अभिनीत हेरा फेरी का तीसरा भाग हेरा फेरी 4 शुरुआत से ही खूब सुर्ख़ियाँ बटोर रहा है । फ़िल्म के नाम बदलने से लेकर डायरेक्टर बदलने तक हेरा फेरी 4 लगातार ट्रेंड में रह रही है ।

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ जब अनाउंसमेंट प्रोमो शूट की तस्वीर वायरल हुई तो अनाउंस किया गया कि हेरा फेरी की तीसरी किश्त को फ़रहाद सामाजी डायरेक्ट करेंगे । और उसके कुछ दिन बाद ही डिज्नी + हॉटस्टार पर फ़रहाद सामाजी के निर्देशन में बनी वेब सीरिज़ पॉप कौन रिलीज़ हुई जिसके बाद लोगों ने फ़रहाद सामाजी को सोशल मीडिया पर काफ़ी ट्रोल किया और उन्हें लगातार आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा । इतना ही नहीं, , ट्विटर पर ‘फरहाद सामजी को हेरा फेरी से हटाओ’ भी ट्रेंड करने लगा ।

हेरा फेरी 4 से हट सकते हैं फ़रहाद सामाजी

और अब हेरा फेरी मेकर्स ने हेरा फेरी 4 के डायरेक्टर फ़रहाद सामाजी को लेकर विचार मंथन शुरू कर दिया है । क़रीबी सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, “फरहाद सामजी को लेकर काफी नकारात्मकता है । हमने अपने जीवन में किसी निर्देशक के लिए ऐसी नफरत कभी नहीं देखी । उन्हें हटाने के लिए ट्विटर ट्रेंड तक किया गया है और इसलिए मेकर्स को लगता है कि यह पूरी तरह से अनुचित भी नहीं है ।”

सूत्र ने आगे कहा, “फरहाद ने सलमान खान की हालिया रिलीज किसी का भाई किसी की जान को भी लिखा और निर्देशित किया है । फिल्म को सभी ने इतना भी पसंद नहीं किया है, हालाँकि फ़र्स्ट वीकेंड की कमाई काफ़ी शानदार रही है । लेकिन इस बात को लेकर संदेह जताया गया है कि क्या वह उस फिल्म के साथ न्याय कर पाएंगे जिसे देखने के लिए लोग बेताब हैं । इसके अलावा, पॉप कौन और उनकी पिछली निर्देशित फ़िल्म, बच्चन पांडे (2022) को भी लोगों ने पसंद नहीं किया । जो वितरक और स्टूडियो हेरा फेरी 4 के साथ जुड़ना चाहते हैं, उन्होंने भी फरहाद के बारे में अपनी आशंकाएं स्पष्ट कर दी हैं ।”

सूत्र ने आगे कहा, “फ़िलहाल अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन हां, हेरा फेरी के मेकर्स इस बात पर विचार कर रहे हैं कि फरहाद सामजी को बतौर डायरेक्टर लिया जाए या नहीं । कुछ हफ्तों में फैसला लिया जाएगा ।”

ट्रोल्स पर फ़रहाद ने अपनी चुप्पी तोड़ी

फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक्सपर्ट ने इस पर कहा, “एक निर्देशक के रूप में फरहाद सामजी, मेरी राय में, ठीक है । वह जानते है कि फ़िल्म की ग्रैंडनेस और स्केल को कैसे संभालना है । और आज के समय में ऐसे बहुत कम निर्देशक हैं जो ऐसा कर सकते हैं । उन्हें बस एक बेहतर स्क्रिप्ट और डायलॉग्स के साथ आने की जरूरत है । अगर इस पर ध्यान दिया जाता है, तो वह हेरा फेरी 4 के साथ अच्छा काम कर सकते हैं ।”

किसी का भाई किसी की जान के प्रमोशन के दौरान फ़रहाद सामाजी ने बॉलीवुड हंगामा के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में “हेरा फेरी से फरहाद सामजी को हटाओ” ट्रेंड पर खुलकर बात की । फरहाद सामजी ने इन सभी ट्रॉल्स जवाब देते हुए कहा, “सबसे पहले, जब फिल्म की आधिकारिक घोषणा भी नहीं की गई है, तो कौन हैं ये लोग हैं जो ऐसी बातें कर रहे हैं ? दूसरी बात, आपने अपने सवाल में दो शब्दों का इस्तेमाल किया है और मैं उन्हें हाइलाइट करना चाहता हूं – ‘अनफ़ेयर’ और ‘टार्गेटेड’ ।

हम पूरी कोशिश करते हैं । अगर किसी को कोई परेशानी है तो हम बेहतर फिल्में बनाकर और बेहतर पंच लिखकर उसे दूर करने की कोशिश करेंगे । हमारा इरादा सभी प्रकार के दर्शकों को आकर्षित करना है और उन्हें एक ऐसी फिल्म प्रदान करना है जिसमें रोमांस, मसाला, एक्शन, कॉमेडी आदि का संयोजन हो । मेरे लेखन के दिनों से ही भगवान बहुत दयालु रहे हैं, और मेरे निर्देशक बनने के बाद भी यह जारी है । हाउसफुल 4 (2019) अक्षय कुमार की सबसे बड़ी हिट रही है । ROI को ध्यान में रखा जाए तो भूल भुलैया 2 इतनी बड़ी सफलता है । अब इसके आगे क्या बोलने का ?”

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.