Site icon Infomist

ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, मां का पैर कटा, बेटी की मौत

बेटी की शादी का निमंत्रण देने आए बाइक सवार दंपति को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दंपति व उनकी पुत्री गंभीर रुप से घायल हो गई। जिसमें महिला का पैर कट गया है।

सूचना मिलने पर पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से चिकित्सकों को मां- बेटी को कानपुर रेफर कर दिया गया। कानपुर ले जाते समय रास्ते में बेटी ने दम तोड़ दिया। बाइक सवार चालक हेलमेट लगाए थे जिससे उन्हें चोट कम आई है। पुलिस ने ट्रक समेत चालक को पकड़ लिया है।


गुरुवार को पारा कंडौर गांव निवासी कल्लू ( 50) पत्नी गोलू(45) व पुत्री नंदनी(09) के साथ बाइक से अपनी की बेटी 13 जून की शादी का निमंत्रण देने सुमेरपुर थाना क्षेत्र के कुंडौरा गांव में रिश्तेदार अपने साढू (पत्नी के बहन के पति के यहां) शाम को आए थे। जहां से निमंत्रण देकर वापस करीब 7 बजे वापस जा रहे थे। तभी कानपुर-सागर हाईवे पर गांव के बाहर सुमेरपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दंपति व उनकी बेटी गंभीर रुप से घायल हो गई।

ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना जिसके बाद घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें महिला का पैर कट गया है। चिकित्सकों ने मां-बेटी को कानपुर रेफर कर दिया है। कानपुर ले जाते समय रास्ते में नंदनी ने दम तोड़ दिया।

सुमेरपुर प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने बताया कि ट्रक को चालक समेत पकड़ लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वहीं बांदा जनपद के बबेरु निवासी राकेश कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी सुमन(42) के साथ बाइक से कुंडौरा गांव आ रहा था तभी ब्रेकर में पत्नी उछलकर गिर गई। जिससे उसके सिर पर चोटें आई हैं। अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Exit mobile version