Site icon Infomist

जरा हटके जरा बचके’ फिल्म को मिल रहा दर्शकों का बेशुमार प्यार

विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म को देखने के लिए लोग सिनेमाघरों में पहुंच रहे.

साथ ही फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही. साथ ही ऑडियंस को भी इनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी पसंद आई है. फिल्म ने अपनी रीलीज के पांचवें दिन 3.87 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं सोमवार को फिल्म ने 4.14 करोड़ कमाए थे. लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनी इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को दर्शक पसंद कर रहे हैं.

फिल्म की कहानी दो कॉलेज लवर्स की है. जो एक-दूसरे से प्यार करते हैं और फिर शादी कर लेते हैं. शादी के बाद उन्हें प्राइवेसी नहीं मिलती. जिसके बाद दोनों प्रधान मंत्री आवास योजना के जरिए एक फ्लैट पाने की कोशिश करते हैं. लेकिन इसके योग्य होने के लिए उन्हें तलाक लेना होगा. तभी वो फ्लैट ले सकते है. फिल्म की कहानी इसी के इर्द गिर्द है.

Exit mobile version