जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो जवान शहीद हो गए. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) जम्मू जोन, मुकेश सिंह बताया कि मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत 4 जवान घायल हुए हैं.
मुठभेड़ जिले के कंडी वन क्षेत्र में शुरू हुई थी. अधिकारियों ने बताया कि राजौरी में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.
पीटीआई ने सेना की उत्तरी कमांड के हवाले से बताया कि ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने एक ब्लास्ट किया जिसमें दो जवान मारे गए जबकि चार घायल हो गए. घायलों में एक अधिकारी है.
इलाके में फंसे हैं आतंकी
सेना ने बताया है कि आसपास से अतिरिक्त टीमों को मुठभेड़ वाली जगह के लिए भेजा गया है. घायल कर्मियों को उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया है. शुरुआती खबरों के मुताबिक इलाके में आतंकियों का एक समूह इलाके में फंसा हुआ है. आतंकियों के भी हताहत होने की संभावना है. ऑपरेशन जारी है.