Site icon Infomist

छठे नंबर के बल्लेबाज के आगे फीकी पड़ी डी कॉक की धूम-धड़ाका पारी, रोमांचक मुकाबले में फिर भी 149 रनों से हारी बांग्लादेश

वर्ल्ड कप 2023 में आज एक बेहद शानदार मुकाबला देखने को मिला। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की टीम आमने-सामने थीं। साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया.

जो कि उनके लिए सही साबित हुआ साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डी कॉक के शानदार 174 रन, कप्तान एडेन मार्करम के 60, हेनरिक क्लासेन के और अंत में डेविड मिलर के तेज तरीन 34 रनों की पारियों के चलते बोर्ड पर 382 रनों का भारी भरकम स्कोर लगाया।

साउथ अफ्रीका ने जब अपनी पारी समाप्त की वहीं यह सुनिश्चित हो गया था कि साउथ अफ्रीका मुकाबला जीत चुकी है। अब साउथ अफ्रीका को बस यह सुनिश्चित करना था क्या वो इस मामले को एक तरफा अंदाज में जीतेगी या बांग्लादेश कोई लड़ाई करके हार मानेगी। जैसा कि बड़े स्कोर के मुकाबले में अक्सर देखा जाता है वैसा ही हुआ मुकाबला एक तरफा रहा साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन के भारी अंतर से हराया। आईए जानते हैं क्या रहा पूरे मैच का लेखा-जोखा।

साउथ अफ्रीका ने डि कॉक और क्लासेन की पारियों के दम ठोके 382 रन

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। साउथ अफ्रीका के शुरुआती 2 विकेट 36 के स्कोर पर गिर चुके थे। फिर इसके बाद अनुभवी क्विंटन डी कॉक और कप्तान एडेन मार्करम के बीच 131 रनों की शतकीय साझेदारी हुई। 60 के स्कोर स्कोर पर शाकिब अल हसन ने एडेन मार्करम को लिटन दास के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया।

उसके बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकर 142 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी ने साउथ अफ्रीका के लिए बड़े स्कोर की नींव रख दी। क्विंटन डी कॉक 140 गेंदों पर 15 चौके और 7 छक्कों की मदद से 174 बना कर पवेलियन लौटे। शतक के करीब आकर हेनरिक क्लासेन शतक से चूक गए उन्होंने 49 गेंदों पर 2 चौके और 8 शानदार छक्कों की मदद से तूफ़ानी पारी खेली।

अंत में डेविड मिलर ने फिनिशर की भूमिका निभाते हुए 15 गेंद पर 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने अपनी पारी 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 382 रनों पर समाप्त की। बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद को दो विकेट और मेहंदी हसन मीराज, शोरिफुल इस्लाम और शाकिब अल हसन को एक-एक विकेट मिला।

RSA vs BAN: महमुदुल्लाह ने दिखाया दम लेकिन हारी बांग्लादेश

साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के सामने 383 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे चेस करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने शुरुआत अच्छी की। पहले विकेट के लिए 6 ओवरों में 30 रन की साझेदारी की। तंज़िद हसन अच्छी तय में थे लेकिन मार्को यानसेन ने 12 के स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए नज़मूल हसन शांतों भी पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए। कप्तान शाकिब अल हसन भी 1 रन बनाकर चलते बने।

इसके बाद एक ओर लिटन दास खड़े रहे। तो दूसरी ओर से विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा। लिटन दास भी 22 बनाकर कगीसो राबड़ा का शिकार बन गए। 58 पर आधी बांग्लादेशी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। लेकिन छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए महमुदुल्लाह ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर बांग्लादेश की हार को शर्मनाक हार होने से बचा लिया।

महमुदुल्लाह ने शानदार फाइट बैक करते हुए 111 रन की शतकीय पारी खेल के बांग्लादेश के लिए कुछ खुशी एकत्रित की। अंत में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 46.4 ओवरों में 223 रनों पर ढेर कर मुकाबला 149 रनों से अपने नाम कर लिया। जेराल्ड कोएत्ज़ी ने 3 तो मार्को यानसेन, लिजाड़ विलियम्स और कगीसो रबाड़ा ने 2-2 विकेट लिए। केशव महाराज को एक सफलता मिली।

Exit mobile version