Site icon Infomist

चीन!अब गुब्बारे भेज जासूसी कर रहा चीन! US के आसमान में दिखा चीनी ‘जासूस’- मचा हड़कंप 0

चीन! अपनी हरकतों की वजह से दुनिया में सुर्खियां बटोरता रहता है. अब एक नया मामला सामने आया है, जिसमें जासूसी गुब्बारा अमेरिका के आसमान में दिखाई दिया है. इसके बाद हड़कंप मच गया है.

चीन !!!!!!एक अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि जासूसी गुब्बारा उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में दिखाई दिया है, जोकि बेहद संवेदनशील इलाका है और यहां एयरबेस है. साथ ही साथ रणनीतिक मिसाइलें तैनात हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकारी ने कहा है कि स्पष्ट रूप से इस गुब्बारे का इरादा सर्विलांस के लिए है. हम आकलन कर रहे हैं कि ये गुब्बारा एक खुफिया जानकारी एकत्रित कर रहा था या नहीं.

अधिकारी का कहना है कि “कुछ दिन पहले” गुब्बारे ने अमेरिकी हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया था. लड़ाकू विमानों ने गुब्बारे की जांच की थी, जबकि यह मोंटाना के ऊपर देखा गया था. इसके बाद टॉप मिलिट्री अधिकारियों के बीच बातचीत हुई थी. गुब्बारे को लेकर पेंटागन ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए हवाई एक्शन के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया.

पेंटागन के प्रवक्ता पैट राइडर ने कहा, “गुब्बारा मौजूदा समय में कमर्शियल एयर ट्रैफिक से काफी ऊंचाई पर था. यह जमीन पर लोगों के लिए मिलिट्री या फिजिकली खतरा नहीं था. अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि इससे पहले भी चीन ने अमेरिका के ऊपर सर्विलांस गुब्बारे भेजे हैं और इस मुद्दे को बीजिंग के अधिकारियों के सामने उठाया भी गया है. उन्होंने कहा, ‘हमने उन्हें इस मुद्दे की गंभीरता से अवगत कराया है. हमने स्पष्ट कर दिया है कि हम अपनी जमीन पर लोगों की रक्षा के लिए जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी वो करेंगे.’

एंटनी ब्लिंकन कर सकती हैं बीजिंग की यात्रा

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों ने चीनी जासूसी की कोशिशों के बारे में लगातार चेतावनी दी है. यूएस सचिव एंटनी ब्लिंकन आने वाले दिनों में बीजिंग की यात्रा कर सकती हैं. इस यात्रा का मतलब राष्ट्रपति जो बाइडेन की पिछले साल चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात का फॉलोअप है. बाइडेन ने चीन को “अमेरिका की सबसे परिणामी भू-राजनीतिक चुनौती” घोषित किया है और दोनों प्रमुख वैश्विक सैन्य शक्तियों के बीच प्रतिस्पर्धा बहुत ज्यादा बढ़ गई है.

Exit mobile version