Site icon Infomist

चारपाई से बंधा मिला प्रेमी का शव: लिव इन में रहने वाली प्रेमिका पर हत्या का आरोप, पुलिस ने हिरासत में लिया

ल खीमपुर खीरी के फरधान में गुरुवार को प्रेमिका के साथ अंबाला से वापस आए गांव कोरैया चमरू निवासी युवक का शव कुछ देर बाद में घर के अंदर मिला। उसके गले में दुपट्टा बंधा था।

दुपट्टे का दूसरा छोर चारपाई से बंधा था। प्रेमिका घर से गायब थी। परिजनों ने प्रेमिका पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवक की प्रेमिका को हिरासत में लिया है।

गांव कोरैय्या चमरू निवासी रामचंद्र का 24 वर्षीय पुत्र अमित कुमार अंबाला में प्राइवेट नौकरी करता था। गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे अंबाला से आया था। बताते हैं कि वह बिना शादी के चार साल से लिव इन रिलेशनशिप में था। प्रेमिका भी उसके साथ आई थी। बस से उतरने के बाद पिता रामचंद्र ने उसे गांव पहुंचाया और घर पर छोड़कर ड्यूटी करने कालाआम चले गए थे। रामचंद्र कालाआम में पानी की टंकी पर ड्यूटी करते हैं।

सुबह नौ बजे के बाद अमित के परिवार की लड़की रोशनी किसी काम से घर गई तो जमीन पर अमित का शव पड़ा देखा। अमित के गले में दुपट्टे का फंदा लगा था और दुपट्टे का दूसरा छोर चारपाई से बंधा था। उसकी प्रेमिका घर में नहीं थी। उसने फोन कर अमित के पिता को जानकारी दी। पिता रामचंद्र की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

उधर, परिजनों के आरोप पर प्रेमिका को हिरासत में लिया गया है। एसओ अनिल कुमार सैनी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। पिता ने उसकी प्रेमिका पर शक जाहिर किया है। शक के आधार पर प्रेमिका से पूछताछ जारी है।

अमित का शव आंगन में चारपाई से बंधा मिला। शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं दिखे। गले में बंधे दुपट्टे का दूसरा छोर चारपाई से बंधा था। कमरे में तख्त पर तकिया पड़ा मिला। इस पर थूक और लार काफी मात्रा में लगी मिली। आशंका है कि तकिये से मुंह दबाकर अमित की हत्या की गई है।

Exit mobile version