Site icon Infomist

कोलकाता इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगी आग, फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर मौजूद

Kolkata Airport Fire: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के दमदम स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है. एएनआई ने एयरपोर्ट के अधिकारी के हवाले से कहा है कि कोलकाता एयरपोर्ट के 3सी डिपार्चर टर्मिनल बिल्डिंग में आग लग गयी है.

एयरपोर्ट के अंदर आग लगने की खबर के बाद आग बुझाने के लिए दमकल की कम से कम तीन गाड़ियों को मौके तैनात किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस बीच सीआईएसएफ ने बताया, डी पोर्टल चेक-इन काउंटर पर आग लगी थी. धुएं के कारण यात्रियों और कर्मचारियों को टर्मिनल भवन से बाहर निकाला गया. हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ है. सभी यात्री सुरक्षित हैं. आग बुझा दी गई है.

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय (NSCBI) हवाई अड्डा कोलकाता ने बयान जारी कर बताया कि चेक-इन एरिया पोर्टल डी पर रात 9:12 बजे मामूली आग लगी थी. जिसे रात 9:40 बजे तक पूरी तरह से बुझा दिया गया. सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. धुंआ होने के कारण चेक-इन प्रक्रिया को कुछ देर के लिए निलंबित कर दिया गया था. चेक-इन और संचालन अब फिर से शुरू कर दिया गया है.

सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा है कि वह एयरपोर्ट डायरेक्टर के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा दुर्भाग्य से कोलकाता एयरपोर्ट के चेक-इन काउंटर के पास छोटी सी आग लग गयी. तत्काल उस इलाके में मौजूद सभी यात्रियों एवं कर्मचारियों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. चेक-इन प्रॉसेस रात के 10:25 बजे फिर से शुरू हो गया. आग लगने के कारणों का जल्द पता लगा लिया जायेगा.

Exit mobile version