भारत में खेले जा रहे हैं वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का दूसरा मुकाबला राजीव गांधी स्टेडियम के मैदान पर पाकिस्तान और नीदरलैंड (PAK vs NED) के बीच खेला गया।

इस मुकाबले में नीदरलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 49 ओवर में ही सिमट गई और टीम 286 रन नहीं बन पाई।

जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम की बल्लेबाजी काफी खराब रही और पूरी टीम 205 रनों पर ही सिमट गई और 81 रनों से टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, मैच के दौरान पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf) और नीदरलैंड के तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकेरेनब (Paul van Meekerenb) के बीच जबरदस्त झड़प देखने को मिली जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

हारिस रउफ ने की नीदरलैंड खिलाड़ी के साथ बदतमीजी

पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हारिस रउफ अपनी तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं और पाक टीम के बेहतरीन गेंदबाज भी माने जाते हैं। बता दें कि, नीदरलैंड के खिलाफ हारिस रउफ ने शानदार गेंदबाजी की लेकिन जब मैदान पर बल्लेबाजी करने आए 11 नंबर के बल्लेबाज पॉल वैन मीकेरेनब तब उनसे रउफ की बहसबाजी देखने को मिली।

बता दें कि, पॉल वैन मीकेरेनब को रउफ ने एक बाउंसर मारा जिस पर उन्होंने डक करके छोड़ दिया उसके बाद हारिस रउफ ने उनसे जाकर कुछ कहा इसके बाद दोनों खिलाड़ियों की काफी बीच बहस छिड़ गई और इस दौरान हारिस रउफ काफी गुस्से में दिखे। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

हारिस रउफ ने झटके तीन विकेट

नीदरलैंड के सामने पाकिस्तान की टीम ने 287 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में एक समय नीदरलैंड की टीम दो विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाकर खेल रही थी। लेकिन इसके बाद पाकिस्तान टीम ने मैच में वापसी की और नीदरलैंड को 81 रनों से हराया। बता दे कि इस मुकाबले में तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने शानदार गेंदबाजी की और 9 ओवर में मात्र 43 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे।

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.