गूगल पर हम कई तरह की चीजें सर्च करते हैं. कई बार लोग इसका गलत इस्तेमाल भी करते हैं. कुछ ऐसा ही मामला मुंबई में सामने आया. दरअसल, मुंबई के एक युवक ने गूगल पर ‘बिना दर्द के आत्महत्या कैसे करें’ सर्च किया.

इसके बाद फौरन अमेरिका के अधिकारियों ने मुंबई पुलिस को इसकी सूचना दी. फिर पुलिस की टीम ने लड़के का लोकेशन ट्रेस किया और 25 साल के युवक को खुदकुशी करने से रोक लिया.

मुंबई पुलिस ने अधिकारी ने बताया कि यूएस नेशनल सेंट्रल ब्यूरो-इंटरपोल द्वारा साझा की गई आईपी एड्रेस और स्थान जैसी अहम सूचना के आधार पर मंगलवार दोपहर युवक की पहचान मुंबई के कुर्ला इलाके में एक आईटी कंपनी में कार्यरत व्यक्ति के तौर पर की गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम युवक को बचाने पहुंची और उसकी काउंसलिंग भी की.

आईटी कंपनी में इंजीनियर था युवक

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां के जोगेश्वरी इलाका निवासी और एक निजी कंपनी में आईटी इंजीनियर के तौर पर कार्यरत युवक ने शिक्षा और अन्य जरूरतों के लिए विभिन्न वित्तीय संस्थानों से कर्ज लिया था. वह अपने घर के कर्ज की किश्त भी नहीं दे पा रहा था, इसलिए वह अवसाद में था. इसी कारण वह बिना दर्द के आत्महत्या के तरीके के बारे में ऑनलाइन सर्च कर रहा था.

पुलिस का कहना है कि अमेरिका स्थित एजेंसी ने नई दिल्ली में इंटरपोल अधिकारी को इसके बारे में अलर्ट किया जिन्होंने मुंबई पुलिस के साथ सूचना साझा की.

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.