‘जैसे ही मय्यत आती थी औरत की…उसको दफनाते थे…मैं भी वजीरा के साथ होता. मगरीब के बाद हम कब्र खोदते थे…अंदर जाते थे और गलत काम करते थे.’ये हैवानियत भरे शब्द एक पाकिस्तानी हैवान के हैं.

बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ी हुई है. बहस एक कब्र को लेकर है, जिस पर लोहे का गेट और ताला लगा हुआ है. दावा किया गया कि यह कब्र पाकिस्तान की है, जहां लोग अपनी बेटियों को कब्र में रेप से बचाने के लिए उस पर ताला लगा रहे हैं. तफ्तीश हुई तो खबर फेक निकली. पाकिस्तान को मौका मिल गया एक बार फिर से ‘जहर’ उगलने का. लेकिन इतिहास के पन्ने उलटेंगे तो पड़ोसी मुल्क की गर्दन शर्म से झुकते देर नहीं लगेगी.

पाकिस्तान में एक बार नहीं बल्कि कई बार ऐसे घिनौने मामले सामने आ चुके हैं, जब कब्र में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं बच पाईं. कब्र खोदी गई…उसमें घुसकर हवस मिटाई गई. साइंस में ऐसे सनकियों को नाम दिया गया- नेक्रोफिलियेक (Necrophiliac). यानी ऐसे शख्स जो हैवानियत की सारी हदें पार कर मुर्दो के साथ यौन संबंध बनाते हैं.

नाम अशरफ, गुनाह-दर्जनों महिलाओं से कब्र में रेप

साल 2020 में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया. यहां के ओकारा शहर में अशरफ नाम का एक शख्स पकड़ा गया. अपने भतीजे के साथ कब्रिस्तान की देखभाल किया करता था. फरवरी में परिजनों ने पाया कि उनके परिवार की एक महिला की कब्र खुदी हुई है. शक हुआ तो पड़ताल की गई.

जो सच सामने आया, उसे जानकर हर कोई चौंक गया. 28 फरवरी को स्थानीय लोगों ने इस हैवान को रंगे हाथों पकड़ा. पुलिस ने जांच की तो परतें खुलती चली गईं. पता चला कि वह लंबे समय से कई महिलाओं के शवों के साथ यह घिनौना काम कर चुका है.

अशरफ पहला नहीं…रियाज ने किए 48 ‘गुनाह’

ऐसा नहीं है कि अशरफ इकलौता ऐसा पाकिस्तानी शख्स है, जिसने यह भयावह काम किया. उससे पहले साल 2011 में भी ऐसी ही घटना ने सभी को हिला दिया था. कराची में मोहम्मद रियाज ने 1-2 नहीं बल्कि 48 महिलाओं के साथ कब्र में घुसकर रेप किया था. इस घटना से पूरा पाकिस्तान हिल गया था.

रियाज के साथ उसका एक और साथी था, जो बारी-बारी से शवों के साथ गंदा काम करते थे. अपने कबूलनामे में उसने जो कुछ कहा, उसे सुनकर हर किसी की रुह कांप गई. 16-17 साल तक वह यह काम करता रहा. कब्र को पैरों की तरफ से खोदता, भीतर घुसता और शव के साथ रेप करता. हवस मिटाने के बाद कब्र को फिर से बंद कर देता. दोनों लोग बारी-बारी ये काम करते.

यही नहीं 2013 में एक 15 साल की लड़की का शव कब्र से बाहर पड़ा मिला था. इस घटना पर भी दुष्कर्म का शक जताया गया था.

क्या है ये बीमारी

दरअसल यह एक मानसिक बीमारी है. नेक्रोफिलिया (Necrophilia) नाम की इस बीमारी से ग्रस्त शख्स शवों के साथ सेक्स करना पसंद करता है. ग्रीक भाषा से लिया गया यह शब्द Necro (शव) और Philia (प्रेम) से मिलकर बना है. मतलब ऐसा शख्स जिसे लाशों से प्यार है. यह एक बेहद ही गंभीर टाइप की बीमारी है.

कैलिफोर्निया में आया था पहला केस

इस तरह का पहला केस कैलिफोर्निया में सामने आया था. 1948 में एक शख्स ने 50 से ज्यादा महिलाओं का कत्ल किया और बाद में उनके साथ संबंध बनाए थे.

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.