ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव एवं अयोध्या बाबरी विवाद में मुस्लिम पक्ष के वकील जफरयाब जिलानी का बुधवार को लखनऊ में निधन हो गया।

वह 74 वर्ष के थे। जीलानी के बेटे नजम जफरयाब ने बताया कि उनके पिता ने लखनऊ के निषाद अस्पताल में पूर्वान्ह करीब 11 बज कर 50 मिनट पर आखिरी सांस ली।

जफरयाब पिछले काफी समय से बीमार थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है। जिलानी बाबरी मस्जिद मामले में अधिवक्ता भी थे। वह उत्तर प्रदेश के अपर महाधिवक्ता भी रह चुके थे। नजम ने बताया कि उनके पिता की मिट्टी को आज शाम लखनऊ के ऐशबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।

गौरतलब है कि जफरयाब को साल 2021 में ब्रेन हेमरेज भी हुआ था। जफरयाब फिसलकर गिर गए थे जिसके बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया था कि उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ है।

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.