अ मेरिकी शेयर बाजार में यह मंगलवार, अमंगल साबित हुआ। डाऊ जोंस, नैस्डैक् और एसएंडपी 500 में भारी गिरावट दर्ज की गई। गिरावट के इस तूफान में टॉप-10 अरबपतियों को एक ही दिन में करीब 18 अरब डॉलर का झटका लगा।

इनमें सबसे अधिक चोट एलन मस्क को पहुंची है। वहीं, अडानी ग्रुप के स्टॉक के लगातर टूटने की वजह से गौतम अडानी अब अमीरों की लिस्ट में 2 पायदान और लुढ़क कर 27वें पर आ गए हैं।

मंगलवार एलन मस्क की कंपनी टेस्ला इंक के शेयर औंधेमुह गिरे। टेस्ला के शेयर सवा पांच फीसद गिरे तो मस्क को 7 अरब डॉलर से अधिक की चोट लगी। एप्पल इंक से लेकर अमेजन इंक तक और गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट से लेकर माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प तक के शेयर औंधेमुंह गिरे। इसका असर इन कंपनियों से जुड़ पूर्व या वर्तमान सीओ और उनके शेयरहोल्डर्स पर भी पड़ा।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक दुनिया के दूसरे नंबर के अरबपति एलन मस्क की संपत्ति एक ही दिन में 7.12 अरब डॉलर घटकर 180 अरब डॉलर रह गई है। जेफ बेजोस की संपत्ति में मंगलवार को 2.63 अरब डॉलर घटकर 118 अरब डॉलर रह गई। इसी तरह वॉरेन बफेट से लेकर लैरी पेज तक की दौलत में एक अरब डॉलर से अधिक की सेंध लगी है।

For more news like this

Plz visitdailyupdates1.com

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.