Site icon Infomist

अमेजन पर सबसे तगड़ा ऑफर! आधे दाम में मिल रहा 108MP कैमरा और 12GB रैम वाला फोन

Motorola के प्रीमियम स्मार्टफोन Motorola Edge+ को 50% डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। यह धमाकेदार ऑफर अमेजन इंडिया पर लाइव है। 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP अमेजन पर 99,999 रुपये है।

कंपनी इसे 50% डिस्काउंट के बाद 49,999 रुपये में खरीदने का मौका दे रही है। खास बात है कि फोन पर आपको 2 हजार रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी मिल सकता है। फोन को आप 2,389 रुपये की शुरुआती नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। कंपनी का यह फोन 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा और जबर्दस्त प्रोसेसर से लैस है। आइए जानते हैं डीटेल।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। इस OLED डिस्प्ले में आपको HDR10+ सपोर्ट भी मिलेगा। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले फ्रंट लेफ्ट पंच-होल के साथ आता है। मोटोरोला का यह हैंडसेट 12जीबी की LPDDR4 रैम और 256जीबी के UFS 3.0 स्टोरेज से लैस है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 865 5G चिपसेट लगा है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे।

इनमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा शामिल है। फोन का मेन कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर से लैस है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 25 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का स्टीरियो साउंड बेहद जबर्दस्त है और इसे इसके लिए अवॉर्ड भी मिल चुका है।

Exit mobile version