सोने और चांदी के दाम कम होने की सोच रहे हैं तो फिलहाल एक महीने आपको किसी तरह की राहत नहीं मिलने वाली है. अभी एक महीने में सोना 65 हजार और चांदी 80 हजार तक जाने की पूरी संभावना है.

दामों में तेजी का कारण इस बार घरेलू मांग नहीं बल्कि अमेरिका में डूब रहे बैंकों का संकट है.

इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि शादी ब्याह के लिए सोने चांदी की खरीदारी की मजबूरी अलग से बनी हुई है. सोमवार को सोने का भाव 56800 चल रहा था. तीसरे दिन ही दाम में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिली है. सोने के भाव में 800 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 57600 रुपए पर पहुंच गया है तो चांदी 2700 रुपए की तेजी के साथ 66200 पर पहुंच गई.

सोना जेवराती 54500, चांदी के भाव 66200 रुपए

ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवरतनमल संचेती ने बताया कि आने वाले समय में सोने और चांदी के दाम में और तेजी आएगी. सोने के दाम 65,000 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी के 80,000 रुपए प्रति क‍िलो पर पहुंचने की उम्‍मीद जताई है. क्योंकि अमेरिका में चार-पांच बैंक अभी और डूबने वाले हैं.

प‍िछले द‍िनों 58,500 रुपए के हाई लेवल तक पहुंचने वाला सोना फ‍िर से चढ़कर 57600 रुपए के पार चल रहा है. चांदी में भी तेजी आई है. यह 66200 रुपए प्रति किलो के स्‍तर पर पहुंच गई है. दुनियाभर के बाजार में मंदी के बीच सोने और चांदी दोनों में ही उठा-पटक का दौर बना हुआ.

अंतराष्ट्रीय बाजार में 1865 डॉलर प्रति ओंस से 1922 डॉलर हुआ .

अमेरिका में बैंक डूबने की खबर के साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकने वाले सोने के भावों में तेजी आई है. पहले 1865 डॉलर प्रति ओंस (31.1 ग्राम) में 57 डॉलर बढ़ोतरी के साथ 1922 पर पहुंच गया है.

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.