Site icon Infomist

पाकिस्‍तान में पूर्व मंत्री फवाद खान की फजीहत, गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट परिसर से भागे

पाकिस्तान के पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी को मंगलवार को दोबारा गिरफ्तारी से बचने के लिए जान हथेली पर लेकर भागना पड़ा। इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर मंगलवार को बड़ा ही नाटकीय माहौल था और अब इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

इसमें नजर आ रहा है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए वह किस तरह से अपनी गाड़ी से उतरकर तेजी से हाई कोर्ट परिसर के अंदर भागे। पिछले हफ्ते फवाद को गिरफ्तार कर लिया गया था। पीटीआइ के वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी पूर्व पीएम इमरान खान के करीबी हैं। मंगलवार को जैसे ही इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने फवाद की रिहाई का आदेश दिया, वह कोर्ट परिसर से बाहर आए और अपनी सफेद एसयूवी में बैठ गए।

हालांकि, कोर्ट के बाहर पुलिस को देखकर वह घबरा गए और जल्दी से कार का दरवाजा खोलकर अंदर बैठ गए। डान न्यूज के मुताबिक, पुलिस जैसे ही चौधरी को एक और मामले में गिरफ्तार करने पहुंची, वह कोर्ट के अंदर भाग गए। स्थूल शरीर के साथ हांफते-कांपते फवाद चौधरी परंपरागत सलवार कमीज पहने हुए थे। अपने घर जाने के लिए वह जैसे ही कोर्ट के बाहर खड़ी सफेद एसयूवी में बैठे उन्हें आभास हुआ कि सामने से पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने आ रही है।

इसके बाद एक भी सेकेंड गंवाएं बगैर वह अपनी कार से बाहर निकले और तेजी से कोर्ट परिसर के गेट की ओर भागने लगे। वह छिपने के अंदाज में झुककर भाग रहे थे और उनकी सांसें तेजी से फूलने लगी थीं। उसी बीच उनका वकील उनकी मदद के लिए भाग कर आया। टीवी फुटेज में किसी को उनके लिए पानी मंगाते सुना गया तो किसी ने कहा कि वह गश खाने वाले हैं।

बाद में फवाद की पत्नी हिबा ने ट््वीट करके बताया कि उनके पति को दोबारा गिरफ्तार करने की कोशिश की गई।बाद में चौधरी ने जस्टिस औरंगजेब को बताया कि उन्हें अदालत से जमानत मिलने के बावजूद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की है। जज ने उन्हें दिलासा देते हुए कहा कि आपको लिखित आदेश का इंतजार करना चाहिए था। आप तो खुद भी एक वकील हैं। पूर्व मंत्री ने शाम को राहत की सांस ली जब उन्हें जज ने शाम को चौधरी को किसी भी केस में गिरफ्तार करने से प्रशासन पर रोक लगा दी।

Exit mobile version